वसई-विरार मनपा अधिकारी पर मामला दर्ज - Dk News - Dabang Khabre
वसई-विरार मनपा अधिकारी पर मामला दर्ज वसई-विरार मनपा के व्रक्ष अधिकारी पर दर्ज हुआ कामचोरी का मामला 25 फरवरी को एक पेड़ टूट कर गिरने की वजह से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था जख्मी युवक की इलाज के दौरान मुम्बई के कूपर अस्पताल में मृत्यु हो गई मनपा अधिकारियों ने जांच में व्रक्ष अधिकारी सुरेंद्र पाटिल को घटना के दोषी पाया सुरेंद्र पाटिल के खिलाफ वसई मणिकपुर पुलिस स्टेशन सी आर पी सी की धारा 174 के तहत दर्ज हुआ मामला
Most Popular News of this Week
शहापूर तालुक्यात भाजपाची...
माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...