उत्तन के मैजिक किचन और रिजर्वेशन 119 के सभी अवैध बांधकामो पर चला मनपा का बुलडोजर

उत्तन के मैजिक किचन और रिजर्वेशन 119 के सभी अवैध बांधकामो पर चला मनपा का बुलडोजर

शहर में मनपा आयुक्त के कार्यशैली की जनता कर रही है प्रशंसा 


मनपा आयुक्त दिलीप ढोले शहर में बने अवैध बांधकामो तथा मनपा के आरक्षित भूखंडो पर बने अवैध बांधकामो को तोड़ने में मुस्तैदी से तत्परता दिखते हुए बड़ी तोड़क कार्रवाइयां शहर में अपने अधिकारीयों मार्फ़त करवा रहे हैं  । लगता है शहर से जल्द ही अवैध बांधकामो का सफाया होने वाला है। मीरा भायंदर क्षेत्र में मनपा के कई आरक्षित भूखंड जिन पर कहि बिल्डरो ने कब्ज़ा कर रखा है कहि गैराज वालों ने कब्ज़ा कर रखा है । मनपा में कई आयुक्त आए और चले गए लेकिन किसी का भी इस और ध्यान नहीं गया जबकि ये आरक्षित भूखंड कहि न कहि विकास के कार्य के लिए आरक्षित रखे गए है। जिस तरह से शहर तेजी से विकास कर रहा है शहर में गगनचुम्बी इमारते बन रही है उसी तरह शहरवासी भी सुख सुविधा के लिए तरस रहे हैं और वह उनका मौलिक अधिकार है और उसी अधिकार को जनता को दिलाने के लिए मनपा और मनपा प्रशासन कटिवद्ध है उसी को मद्देनजर देखते हुए शहर में ऐसे बड़ी कार्रवाइयां हो रही है इसी तरह निरंतर कार्रवाइयां चलती रही तो वो दिन दूर नहीं इस शहर की काया पलट जाए। वैसे भी कोरोना काल से लेकर अब तक दिलीप ढोले ने शहर वासियों के हितों की रक्षा के लिए अनेको कार्य किए हैं।  दबंग ख़बरेब ने 06/12/2021 मनपा आयुक्त को लिखित में उत्तन में बने अवैध मैजिक किचन की लिखित शिकायत दी थी । जिसका संज्ञान लेते हुए 17/12/2021 को अतिक्रमण उपायुक्त मारुती गायकवाड़ के नेतृत्व में मैजिक किचन को जमीजोत कर दिया ज्ञात हो की बिगत पांच वर्षो से दबंग खबरे लगातार पुलिस प्रशासन और मनपा प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहा था। जिस पर पूर्व आयुक्त नरेश गीते ने वार्ड अधिकारी सुदाम गोडसे को आदेश देते हुए उस पर कार्रवाई करवाई थी लेकिन मैजिक  किचन के मालिक दिलीप डिसूजा ने दोबारा बनाकर उसमे अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया और उस वक्त पुलिस आईपीएस अधिकारी अतुल कुलकर्णी ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की । चालाक दिलीप डिसूजा ने मनपा की दोबारा कार्रवाई न हो इसलिए ठाणे न्यायलय से स्थगन आदेश प्राप्त करने की कोशिस की ठाणे न्यायलय ने इस कोसिस को विफल करते हुए अर्ज खारिज कर दी  लेकिन दिलीप डिसूजा के आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी पत्नी फेनी डिसूजा ठाणे न्यालय को गुमराह करके अपने नाम स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया और स्थानीय छुटभैये नेताओं के बलबूते पर चार गुना अतिक्रमण करके किराये पर दे दिया । जानकार सूत्रों की माने तो NIA में कार्यरत पुलिस अधिकारी के करीबी को इसका संचालन कर रहा था लेकिन कहते है सौ सुनार की एक लोहार की जैसे ही स्थगन थाने न्यालय से खारिज हुआ वैसे ही मनपा आयुक्त ने दबंग खबरे की शिकायत की गंभीरता से लेते हुए अपने मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए तोड़क कार्रवाई करवा दी। इस कार्रवाई की शहर में हर कोई प्रशंसा कर रहा है कि इसी तरह अवैध गतिविधियां करने वालो पर मनपा का हथोड़ा चलता रहेगा तो जो शहर देह व्यापर से बदनाम है वे कहि न कहि साफ़ सुथरा नजर आएगा. वही कुछ बुद्धिजीवी समाजसेवकों का कहना है कि मनपा आयुक्त में अगर दम है तो राजनेताओं के अवैध लॉजिंग-बोर्डिंग पर हथोड़ा चला कर दिखाए.


कोट बॉक्स  (केतन बरिया)

“ समाजसेवक और वरिष्ठ पत्रकार केतन बारिया ने दबंग ख़बरें को  बताया कि शहर में कई अवैध लॉजिंग-बोर्डिंग है जिस तरह से मनपा आयुक्त ने गन्धर्व बार और मैजिक किचन यश 9  बियर बार कार्रवाई करके  मनपा आयुक्त वाहवाही लूट रहे हैं उसी तरह राजनेताओं के अवैध लॉजिंग-बोर्डिंग पर और उनके द्वारा बनाये गए सैकड़ों बांधकामो पर कार्रवाई करने से क्यों कतराते है कहीं ऐसा तो नहीं तेरी भी चुप मेरी भी चुप की तर्ज पर अपने कामो को अनजाम दे रहे हैं शहर में सभी अवैध बांधाकमो पर करवाई करने के लिए और इन बांधकामो को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर कारवाई करने के लिए पूर्व आईएएस आयुक्त विक्रम कुमार जैसा कलेजा चाहिए। “


Most Popular News of this Week

शहापूर तालुक्यात भाजपाची...

माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...