
बुर्का ना पहनने पर पति ने की पत्नी की गला रेत कर हत्या
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मुंबई में एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि मृतका रुपाली हिंदू थी जबकि, उसका पति मोहम्मद इकबाल शेख मुस्लिम दोनों ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी और उनका 2 साल का एक बच्चा भी है।
जानकारी के अनुसार शादी के बाद रूपाली पर ससुराल में मुस्लिम रीति-रिवाज को मानने और बुर्का पहनने का दबाव बनाया जा रहा था। इसे लेकर इकबाल और रूपाली में झगड़ा होने लगा था। जिसके चलते रुपाली इकबाल से अलग रहने लगी। हालांकि, दोनों के बीच फोन पर अक्सर बात होती थी। इस दौरान भी अक्सर झगड़ा ही होता था। सोमवार को इकबाल ने रुपाली को मिलने के लिए बुलाया और दोनों के बीच इसी बात को लेकर फिर से झगड़ा होने लगा और गुस्से में रुपाली ने तलाक लेने की बात कह दी। पहले तो इकबाल बेटे का हवाला देते हुए उसे मनाने लगा लेकिन जब रुपाली तलाक की बात पर अड़ी रही तो इकबाल रुपाली को गली में खींच कर ले गया और फिर वहां चाकू से गला रेत डाला, जिससे रुपाली की मौके पर ही मौत हो गई। रूपाली की चीख सुनकर वहां लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस जब तक पहुंची तब तक रूपाली की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने रूपाली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई और कुछ ही देर बाद आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
Most Popular News of this Week
शहापूर तालुक्यात भाजपाची...
माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...