दहिसर पुलिस ने महिला को लौटाया गहनों से भरा बैग

दहिसर पुलिस ने महिला को लौटाया गहनों से भरा बैग दहिसर पुलिस ने महिला का गहनों से भरा खोया बैग खोज कर लौटाया 29 दिसंबर को महिला घाटकोपर से दहिसर आते वक्त ऑटो में भूल गई थी बैग पुलिस ने इमारत में लगे सीसी टीवी की मदद से खोजा ऑटो ड्राइवर को ऑटो के फ्रंट ग्लास के उपर लगे जय श्री राम के स्टिकर की मदद से पुलिस पहुची ऑटो चालक तक गुम हुए 10 तोला सोना और एटीएम कार्ड वापस पाकर खुश हुई महिला


Most Popular News of this Week

शहापूर तालुक्यात भाजपाची...

माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...