नालासोपारा दहशत के माहौल में पुलिस द्वारा 48 घंटे में हत्या लूट के आरोपी हुए गिरफ्तार

नालासोपारा दहशत के माहौल में पुलिस द्वारा 48 घंटे में हत्या लूट के आरोपी हुए गिरफ्तार 

दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सराफा व्यापारी किशोर जैन कि की थी हत्या

दुकान खोलने के बाद दुकान के अंदर बंधक बना कर दोनों लुटरों ने की थी किशोर जैन की निर्मम हत्या

लूट और हत्याकांड से नालासोपारा के सराफा व्यापारी थे काफी नाराज

डीसीपी डॉ महेश पाटिल की टीम ने 48 घंटो के अंदर पकड़ा दोनों आरोपियों को

गिरफ्तार आरोपी एक भायंदर और एक नालासोपारा के रहने वाले


Most Popular News of this Week

शहापूर तालुक्यात भाजपाची...

माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...