देश में फरवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर!
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरे देश में चर्चाओं का बाजार गर्म है। विश्व के कुछ अन्य देशों में बहुत तेजी वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन फैल रहा है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाए हैं। भारत में वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से फरवरी २०२२ में कोविड की नई लहर आ सकती है। महामारी पर नजर रखने के सूत्र मॉडल के बारे में दो वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल और मॉडल के सह-संस्थापक यानी आईआईटी हैदराबाद के एम विद्यासागर ने का मानना है कि ‘सबसे खराब स्थिति’ में फरवरी में दैनिक नए मामले १.५ से १.८ लाख के बीच हो सकते हैं।
Most Popular News of this Week
शहापूर तालुक्यात भाजपाची...
माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...