छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी आश्रम स्कूल के अधीक्षक को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी आश्रम स्कूल के अधीक्षक को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

पालघर

पालघर की मोखाडा पुलिस ने एक सरकारी आश्रम स्कूल (छात्रावास) के अधीक्षक योगेश अमरसिंह चव्हाण को 13 साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मोखाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ पीआई संजय ब्राह्मणे ने बताया कि आरोपी चव्हाण को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महात्मा ज्योतिबा फुले प्राथमिक और माध्यमिक आश्रम स्कूल की पीड़ित छात्रा को आरोपी ने घर का काम करने के लिए बुलाया करता था। पीड़िता आश्रम स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा है। शिक्षक ने छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के बाद उसे स्कूल से निकालने की धमकी भी दी थी। इस डर से पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।  लेकिन घटना की जानकारी एक शिक्षिका को मिलने के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी चव्हाण के खिलाफ आदिवासी अत्याचार अधिनियम और पोस्को की धाराओ व 354 (छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच जव्हार के डीवाईएसपी द्वारा की जा रही है।


Most Popular News of this Week

शहापूर तालुक्यात भाजपाची...

माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...