बिल्डिंग सील करने को लेकर बीएमसी की नई गाइडलाइन हुई जारी

बिल्डिंग सील करने को लेकर बीएमसी की नई गाइडलाइन हुई जारी

मुंबई। कोरोना के इस लहर की चपेट में लगभग सभी राज्य कम-ज्यादा जरूर आ गए हैं और तीन नंबर पर बात की जाए तो महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर केरल है। मुंबई में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने बिल्डिंग सील करने के नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। बीएमसी की नई गाइडलाइंस के मुताबिक किसी बिल्डिंग के विंग, कॉम्प्लेक्स या सोसायटी के कुल फ्लैट के २० प्रतिशत फ्लैट में अगर कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाते हैं, तो पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। यह नए नियम आज यानी ४ जनवरी २०२२ से लागू हो गए हैं।
गौरतलब हो कि बीएमसी ने अपने सर्कुलर में कहा है कि मरीज और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को कड़ाई से प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कोरोना मरीजों को १० दिन तक आइसोलेटेड रहना जरूरी किया गया है। इसी तरह, हाई रिस्क वाले लोगों को ७ दिन तक अनिवार्य रूप से क्वारंटीन रहना होगा। ५वें व ७ वें दिन उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। सोसायटी मैनेजिंग कमेटी क्वारंटीन परिवार के लिए राशन, दवाई और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराएगी।



Most Popular News of this Week

शहापूर तालुक्यात भाजपाची...

माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...