
गद्दार खोकाशुर कट्टपा को माफ़ नहीं करेंगे शिवसैनिक,शिंदे पर उद्धव का तंज
गद्दार खोकाशुर कट्टपा को माफ़ नहीं करेंगे शिवसैनिक,शिंदे पर उद्धव का तंज
दशहरा रैली में उद्धव और शिंदे ने किया शक्ति प्रदर्शन
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दशहरा रैली के बहाने शिवसेना के दोनों गुटों सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों गुटों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर तंज भी कसे। दोनों ने खुद को असली शिवसेना बताया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट की रैली बीकेसी में हुई और उद्धव ठाकरे के गुट ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की. दोनों रैलियों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।शिवसेना के दोनों गुटों की रैलियों में बालासाहेब ठाकरे को सम्मान देने के के लिए मंच पर एक कुर्सी खाली रखी गई. सीएम एकनाथ शिंदे ने और उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की कुर्सी पर भी श्रद्धांजलि दी। शिंदे गुट की रैली में 51 फीट की तलवार की 'शस्त्र पूजा' की गई जिसके लिए यूपी के अयोध्या से एक महंत को बुलाया गया था।
शिवाजी पार्क की रैली में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके दोनों बेटे आदित्य व तेजस ठाकरे भी पहुंचे. उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए दूसरे गुट पर जमकर निशाना साधा. इशारों-इशारों में उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि शिवसैनिक कटप्पा को माफ नहीं करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह देशद्रोही हैं, गद्दार हैं, मैं उन्हें गद्दार कहूंगा और उनकी इस पहचान को मिटाया नहीं जा सकता. यहां एक भी व्यक्ति पैसा लेकर नहीं आया है. ये वफादार सैनिक हैं. उन्होंने शिवसेना को छोड़ने के लिए बागी विधायकों को कथित तौर पर दिए गए 50 करोड़ रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि हर साल की तरह रावण दहन होगा लेकिन इस बार हमारे पास अलग-अलग रावण हैं. रावण के 10 सिर हैं, लेकिन इस रावण (शिंदे) के पास 50 हैं। यह सिर नहीं हैं बल्कि 50 खोके (करोड़) हैं। उद्धव ठाकरे ने जिस रावण का दहन किया उस पर 50 खोके लिखा हुआ था।
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीते दो महीनों से हमें गद्दार और पचास खोखे जैसे शब्दों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। इनके पास बोलने के अलावा और कुछ भी नहीं है। साल 2019 में जब शिवसेना बीजेपी का गठबंधन तोड़ा गया तब क्या गद्दारी नहीं थी। चुनाव में एक तरफ बालासाहेब ठाकरे और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर आप ने चुनाव लड़ा। लेकिन जब गठबंधन को बरकरार रखने की बात आई तब आपने महाराष्ट्र की जनता द्वारा दिए गए जनमत का ध्यान नहीं दिया और कुर्सी के लालच में गद्दारी की। असल में गद्दारी आपने की है। हमने गद्दारी नहीं गदर किया है। यह लोग हमें कहते हैं कि हम बाप चुराते हैं लेकिन आपने अपने बाप के विचार ही बेच दिए। फिलहाल जनता का समर्थन हमारे साथ है।
Most Popular News of this Week
शहापूर तालुक्यात भाजपाची...
माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...