
आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश : मंगलवार (4 मई) की शाम मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ। जिसमें एक शख्स पर एक अन्य शख्स पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला इतना बढ़ा कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बयान जारी कर कड़ी कार्रवाई की बात कहनी पड़ी।
अब पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एएसपी, सीधी अंजु लता ने दी है। उन्होंने कहा कि हमने आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। इससे पहले आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Most Popular News of this Week
शहापूर तालुक्यात भाजपाची...
माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...