
वाशी ब्रिज पर खुदकुशी करने चढ़ी महिला को पुलिसकर्मियों ने बचाया
वाशी : नवी मुंबई के वाशी पुल पर मंगलवार शाम को सुसाइड का प्रयास करने वाली एक महिला को ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की सूझबूझ से बचाया गया। परिजनों के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से बीमार है और घर से भागकर सुसाइड करने के लिए यहां आई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
नवी मुंबई के वाशी ब्रिज से एक महिला को समुद्र में कूदने से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बचाया। पुलिसकर्मी शिवाजीराव बाचरे, राजू दांडेकर, राठौड़ और तांबे ने उसे पकड़ लिया, जबकि वह पुल के किनारे से कूदने की धमकी दे रही थी।
Most Popular News of this Week
शहापूर तालुक्यात भाजपाची...
माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...