
पुलिस को मॉक ड्रिल करना पड़ा भारी
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के धुले में पुलिस को मॉक ड्रिल करना भारी पड़ गया. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि मंदिर में पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी. मंदिर में डमी आंतकवादी मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में राइफल लेकर घुस आए. इस दृश्य को देखकर मंदिर में मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे. इससे नाराज एक शख्स ने डमी आतंकी यानी पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Most Popular News of this Week
शहापूर तालुक्यात भाजपाची...
माजी आमदार पांडुरंग बरोरा यांचा भाजपामध्ये प्रवेशशहापूर तालुक्यात...